गोरखपुर में एक ही परिवार द्वारा किये गए सुसाइड पर सीएम योगी की प्रकट की शोक संवेदना

502

गोरखपुर राजघाट थाना क्षेत्र के हसनगंज में व्यापारी रमेश गुप्ता,पत्नी व तीन बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरी संवेदना प्रकट की। महापौर सीताराम जायसवाल के पास फोन करके मुख्यमंत्री ने घटना की पूरी जानकारी ली और कहा कि रमेश गुप्ता व उनके पत्नी व बच्चों की मौत से मुझे गहरा दुःख है।

Advertisement

आपको बता दें गोरखपुर के राजघाट इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने सुसाइड कर लिया था बताया जा रहा है आर्थिक तंगी से परेशान होकर परिवार के सभी सदस्यों ने आत्महत्या किया है. आपको बता दे कि कल दोपहर परिवार के एक सदस्य का शव रेलवे ट्रैक पर मिला था जिसके बाद आज उसकी पत्नी, पुत्र और 2-बेटी का शव घर में पड़ा मिला,, फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, इन मौतों की जानकारी मिलने के बाद शहर में सनसनी है,  एक बेटी अस्पताल में उपचाराधीन हैं.