गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद का विवादित बयान :भारत को आजाद कराने में जिन्ना का भी हाथ

552

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पिछले कुछ दिनों से एक मामला तूल पकड़ा हुआ है और वो मामला मोहम्मद अली जिन्ना का हैं।जी हां विश्वविद्यालय में दरअसल जिन्ना की फ़ोटो लगी हुई हैं जिसका विरोध पूरे देश मे हो रहा हैं।मामला बिगड़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि विश्वविद्यालय की नींव भारत के आजादी से पहले रखी गयी थी और भारत को आज़ाद कराने में तमाम स्वंत्रता सेनानियों के साथ साथ मोहम्मद अली जिन्ना ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।इस बयान के बाद तमाम विपक्षी दल के नेता मैदान में कूद गए और इसका विरोध करने लगे।इसी बीच आज गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद ने कहा कि जिन्ना के नाम पर बीजेपी जो राजनीति कर रही है उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। उन्होंने आगे कहा कि देश को आजाद कराने में जो योगदान जवाहर लाल नेहरू और महात्मा गांधी का रहा है, उसी तरह मोहम्मद अली जिन्ना का भी योगदान रहा है। साथ ही कहा कि एक तरह से देखा जाए तो देश का वर्गीकरण हो गया है। जाति और धर्म के नाम पर आप देशभक्त कहला रहे हैं। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि धर्म के नाम पर बीजेपी लोग बंटवारे कराना चाहते हैं।प्रवीण निषाद ने कहा कि हम भी इस देश के नागरिक हैं। मुस्लिम भाई भी इस देश के असली नागरिक हैं। इस देश के निवासी हैं, जितना योगदान हिन्दू धर्म के लोगों का इस भारत देश का आजाद कराने में रहा है, उतना ही योगदान मुस्लिम समुदाय के लोगों का भी रहा है। अशफाक उल्लाह खान भी शहीद भगत सिंह के साथ थे। उन्होंने कहा कि बीजेपी वर्गीकरण के अनुसार सामुदायिक दंगे कराना चाहती है। 2019 के चुनाव को लेकर एक वर्गीकरण करना चाहती है, जिससे उसको फायदा हो और हम ये नहीं होने देंगे।

Advertisement