गोरखपुर के युवा पर्वतारोही ने लहराया सफलता का परचम
आज गोरखपुर के युवा पर्वतारोही नितीश कुमार सिंह को सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री ने तिरंगा झंडा देकर अपने आवास (देवरिया) सम्मानित किया।
नितीश सिंह का सलेक्शन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ माउंटेनिरिग एंड अलीएड स्पोर्ट्स अरुणाचल प्रदेश में माउंटनियरिग कोर्स में हुआ है, जिसकी ट्रेनिंग 20 मार्च 2019 शुरू होगी और 18 अप्रैल 2019 को खत्म होगा।
सूर्य प्रताप शाही ने नीतीश सिंह को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए और कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए तत्पर है और हर संभव मदद के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि नितीश सिंह अप्रैल में माउंट एवरेस्ट 6200 मीटर की चढ़ाई भी कर चुके हैं। इसके अलावा नितीश सिंह 8 अगस्त 2018 को माउंट स्टॉक कांगड़ी (6125 मीटर) पर भारत का गौरव तिरंगा लहरा चुके हैं।
नितीश सिंह राजेंद्र नगर पश्चिमी गोरखनाथ गोरखपुर के रहने वाले हैं और दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से बीकॉम थर्ड ईयर में है।