Home उत्तर प्रदेश गोरखपुर के डॉक्टर कफील मुजफ्फरपुर में हेल्थ कैंप लगाने पहुंचे

गोरखपुर के डॉक्टर कफील मुजफ्फरपुर में हेल्थ कैंप लगाने पहुंचे

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में आक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के समय डॉ कफील खान के नाम पर खूब सुर्खियां बनी थीं. उस दौरान डॉ कफील खान पर आरोप भी लगे और उन्हें कई महीने तक जेल में भी रहना पड़ा था. अब मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में चमकी बुखार से जान गंवाते बच्चों पर डॉ कफील खान फिर सुर्खियों में हैं.

उन्होंने कहा है कि SKMCH में 200 बेड वाले आइसीयू की तत्काल व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए. कफील मंगलवार को मुजफ्फरपुर में हेल्थ कैंप लगाने पहुंचे थे, इस दौरान वह SKMCH अस्पताल भी गए. उन्होंने पीआईसीयू से लेकर वार्ड में भर्ती बच्चों को देखा और उनके परिजनों से बातचीत की.

उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और बच्चा विभाग के एचओडी से भी मुलाकात की और महामारी का रूप ले चुकी चमकी बुखार के रोक-थाम के विषय पर विचार विमर्श किया.

Exit mobile version