गोरखपुर हवाई यात्रा करने वालों के लिए पार्किंग की समस्या उन्हें दुविधा में डाल दे रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही गोरखपुर एयरपोर्ट पर VIP गतिविधियां होती रहती हैं, इसके अलावा हाल ही में कई उड़ानें शुरू की गई हैं जिससे यात्रियों का भार भी लगभग कई हजार हो गया है। जिसकी वजह से सैकड़ों गाड़ियों का आना जाना गोरखपुर एयरपोर्ट पर होता है।
लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि गोरखपुर एयरपोर्ट पर पार्किंग की काफी सीमित जगह है। ऐसे में यदि किसी को रिसीव करने या किसी को ड्रॉप करने जाना है तो उसका चालान होना तय है क्योंकि पार्किंग में जगह मिलेगी नहीं और बाहर रुकते ही ट्रैफिक पुलिस के सिपाही आप की पर्ची काट देंगे।
गोरखपुर लाइव के एक पाठक अनूप कुमार ने अपनी समस्या को साझा करते हुए बताया कि 2 सितंबर को वह किसी कार्य से एयरपोर्ट गए हुए थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा उसी दिन था इसलिए उन्हें भी गोरखपुर एयरपोर्ट से ही जाना था। एयरपोर्ट की पार्किंग में योगी आदित्यनाथ के समर्थकों के काफिले की गाड़ियां से जगह नहीं बची थी। ऐसे में अगर किसी को एयरपोर्ट ड्रॉप करना है तो आखिर अपनी गाड़ी कहां खड़ा करे? इस सवाल का जवाब ना पाकर अनूप सिंह ने एयरपोर्ट गेट से थोड़ी सी दूर पर अपनी गाड़ी खड़ी कर दी।
जब वह वापस आए तो उनकी गाड़ी पर चालान चस्पा किया गया था उनका कहना है कि प्रशासन जब पार्किंग की जगह नहीं मुहैया करा सकती है और जो छोटा सा पार्किंग उपलब्ध भी है उसे VIP मूवमेंट में रिज़र्व कर दिया जाता है तो एयरपोर्ट पर कोई कहाँ गाड़ी खड़ी करे प्रशासन खुद ही बता दे।