Home क्राइम गोरखनाथ व कैंट में लूट व चोरी की घटना का खुलासा

गोरखनाथ व कैंट में लूट व चोरी की घटना का खुलासा

गोरखपुर। थानाध्यक्ष राजघाट व अपराध शाखा की टीम ने संयुक्त रुप से अभियुक्त नीरज कुशवाहा को दबिस दे कर पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ किया पूछने पर अभियुक्त द्वारा यह बताया गया कि दिनांक 28 9 2018 को सहजनवा से एक बाइक सवार व्यक्तियो से हम लोगों ने डेढ लाख लूट किया था जिसका 48000/रुपया हजार नगद एव एक चोरी की अपाची मोटरसाइकिल तथा एक चोरी की पल्सर मोटरसाइकिल बरामद कराया अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अपाची मोटरसाइकिल मैने थाना गोरखनाथ क्षेत्र से चोरी किया था तथा पल्सर मेरे साथी मुजम्मिल ने चोरी कर मुझ को दिया था

Exit mobile version