गूगल ने पेश की Neighbourly ऐप, जानें कैसे करें इस्तेमाल
इंटरनेट की दुनिया की बादशाह कंपनी गूगल ने Neighbourly ऐप लॉन्च कीया है। इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने आस-पास की जानकारी ले पाएंगे। इस ऐप को सबसे पहले मुंबई में पेश किया गया था। इसके बाद जयपुर में भी इसे रोलआउट किया गया। जयपुर के बाद अहमदाबाद, कोयंबतूर और मैसूर में भी इसे पेश कर दिया गया था। अब इसकी शुरुआत बेंगलुरू और दिल्ली में भी कर दी गई है। गूगल की नेक्सट बिलियन यूजर्स टीम के वरिष्ठ उत्पाद प्रबंधक बेन फोहनर ने कहा कि गूगल इस ऐप को राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय करने जा रही है।
Introducing Neighbourly, a new app by Google that helps you find local answers and keep up with your neighbourhood. The beta version is available today in Mumbai. If you're in a different city, join the waitlist. Get it at https://t.co/ijKus56WWd #IAmNeighbourly pic.twitter.com/bEDtn6V2bp
— Google India (@GoogleIndia) May 31, 2018