Home न्यूज़ गुरुजी नमस्ते बोल कर उड़ा दिए 12 हजार रुपये

गुरुजी नमस्ते बोल कर उड़ा दिए 12 हजार रुपये

श्यामदेउरवा। भारतीय स्टेट बैंक से बुधवार दोपहर में 12 हजार रुपये निकाल कर पैदल श्यामदेउरवा चौराहे पर जा रहे पुरैना के सेवा निवृत्त शिक्षक को कार सवार उच्चकों ने गुरुजी नमस्ते कह कर गाड़ी में बैठा लिया। कार के अंदर ही रिटायर शिक्षक से 12 हजार रुपये छीन कर श्यामदेउरवा चौराहे से डेढ़ सौ मीटर दूर परतावल की तरफ नीचे उतार कर आगे बढ़ गए। इस घटना से आहत सेवानिवृत्त शिक्षक पुलिस को सूचना दिए बिना घर चले गए। शाम को जब बेटे आए तो उन्हें घटना की जानकारी दिया।

श्यामदेउरवा क्षेत्र के पुरैना गांव निवासी सेवा निवृत्त शिक्षक दिनेश चंद पांडेय(76) बुधवार दोपहर में एसबीईआई श्यामदेउरवा की शाखा से 12 हजार रुपये निकाले। बैंक से बाहर निकल पैदल ही श्यामदेउरवा चौराहे की तरफ जाने लगे। बैंक से थोड़ी दूर जाने पर पीछे से एक कार आकर उनके पास रूकी। कार सवारों ने गुरुजी नमस्ते बोल यह कहते हुए कार में बैठा लिया कि चौराहे पर छोड़ देंगे। इस पर सेवा निवृत्त शिक्षक ने थोड़ी दूर जाने की हवाला देकर कार में बैठने से इंकार किया, पर कार सवार उच्चकों ने ऐसा व्यवहार करते हुए उन्हें कार में बैठा लिया कि जैसे वह पुराने परिचित हैं। कार में बैठने के बाद बदमाशों ने रिटायर शिक्षक के पास से 12 हजार रुपए छीन कर श्यामदेउरवा चौराहे से आगे ले जाकर उतार दिया।

बैंक से मुखबिरी की आशंका

सेवा निवृत्त शिक्षक से 12 हजार रुपए की छिनैती की घटना का तार बैंक के अंदर से जुड़ता नजर आ रहा है। बैंक में पैसा निकालने के बाद कई परिचितों ने गुरुजी का प्रणाम कर अभिभावदन किया था। कोई ऐसा शख्स जरूर था जो पैसा निकालने वाले लोगों की जानकारी बाहर अपने साथियों को दे रहा था। आशंका इसलिए भी है कि बैंक से सेवा निवृत्त शिक्षक पैदल ही श्यामदेउरवा चौराहे की तरफ जा रहे थे। पीछे से कार आकर अचानक उनके पास रूकी। सवार गुरुजी नमस्ते बोल उन्हें कार में बैठा लिए। सेवा निवृत्त शिक्षक को यह लगा जैसे उनका कोई करीबी शिष्य है। ज्यादा दिन सेवा निवृत्ति हो जाने की वजह से वह पहचान नहीं पा रहे हैं। विश्वास के साथ धोखे में यह घटना हुई।

‘‘वारदात की जानकारी नहीं है। सूचना मिलने पर छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।’’
रामपाल यादव-प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवा

Exit mobile version