गीडा में खड़ी DCM से टकराई बस, हताहत की कोई खबर नहीं..

481

गोरखपुर।

Advertisement

सहजनवा थाना क्ष्रेत्र के गीडा सेक्टर 5 बरवार गांव के पास निकट बरहुआ विद्युत स्टेशन के पास आज सुबह 6 बजे के आसपास उन्नाव डिपो बस नंबर यू पी 53 T 9181 जो कि उन्नाव से चलकर वाया कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर होते पडरौना जा रही थी उन्नाव डिपो जैसे ही बरवार गांव के पास पहुचा पहले से बिगड़ी हुई खड़ी डीसीयम में उन्नाव डिपो जा भीड़ी।जिससे उन्नाव डिपो बस की आगे का शीशा पूरी तरह से टूट गया। बस में लगभग 45 यात्री सवार थे ,यात्रियों को हल्की फुल्की चोट आयी । सभी यात्री दूसरे बस के माध्यम से अपने अपने गंतयब को चले गये। सभी यात्रियों ने भगवान को याद करते हुए कहा कि गनीमत हुआ कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ ।दुर्घटना के बाद अज्ञात डीसीएम लेकर भाग गया।