Home न्यूज़ गाजीपुर में सपा-बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

गाजीपुर में सपा-बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़े, मारपीट का वीडियो वायरल

गाजीपुर: गाजीपुर में सोमवार को बसपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के समर्थन में आयोजित गठबंधन की रैली में सपा-बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए,दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। हालांकि कुछ लोग हाथ जोड़कर ऐसा करने के लिए मना कर रहे थे। फिलहाल मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बसपा ने गाजीपुर में भाजपा उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के सामने बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को चुनावी मैदान में उतारा है। सोमवार को यहा सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली हुई। जिसमें बसपा प्रमुख मायावती, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने सभा को संबोधित किया। लेकिन तीनों नेताओं के रैली में पहुंचने से पहले सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने मीडिया गैलरी पर कब्जा कर लिया। कार्यकर्ताओं ने मीडियाकर्मियों से दुर्व्यवहार किया। कुछ लोग कार्यकर्ताओं को मनाने पहुंचे तो लोग उन्हीं से भिड़ गए। सपा-बसपा के झंडे से एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। लोकल मीडिया पर भी सपा-बसपा कार्यकर्ताओं के व्यवहार के प्रति नाराजगी दिखी। लोकल मीडिया ने कार्यक्रम का बहिष्कार भी कर दिया।

Exit mobile version