गांवो के साफ सफाई के मामले में गोरखपुर बना नम्बर 1 जिला

896

आयुष द्विवेदी

Advertisement

गोरखपुर:योगी आदित्यनाथ का गृह जनपद गोरखपुर देशभर में 26 वे स्थान पर है ।स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के जारी नतीजों में पहले स्थान पर तेलंगाना का पेद्दापल्ली जिला है।

पिछले साल सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने के बाद गोरखपुर की काफी किरकिरी हुई थी।जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने गोरखपुर को चमकाने और नागरिकों की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए कमान संभाली।

मुख्यमंत्री अपने सभी कार्यक्रमो में स्वच्छ्ता के लिए नागरिकों से आह्वान किया।दूसरी ओर नागरिक और प्रशासनिक अधिकारियो ने भी लोगो को जागरूक करने के साथ फीडबैक भी जुटाए।

फीडबैक देने के मामले में गोरखपुर देश में सबसे अग्रणी रहा ।यहां लगभग 14 लाख लोगों ने मोबाइल एप के और पोर्टल के जरिए फीडबैक दर्ज कराए ।