गगहा में आग से तीन आवासीय झोपड़ी जलकर राख
गगहा।
गगहा थाना क्षेत्र के बांसगगहा के गोरखपुरवा टोले में बीती रात आग लगने से तीन आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गई। मंगलवार की रात को रामबली अपने दरवाजे के सामने जानवरो को मच्छर न लगे इस लिए अलाव जलाया गया था।
गगहा।
गगहा थाना क्षेत्र के बांसगगहा के गोरखपुरवा टोले में बीती रात आग लगने से तीन आवासीय झोपड़ी जलकर राख हो गई। मंगलवार की रात को रामबली अपने दरवाजे के सामने जानवरो को मच्छर न लगे इस लिए अलाव जलाया गया था।
देर रात तेज हवा से निकली चिगांरी रामबली पुत्र परदेशी की झोपड़ी को अपनी चपेट में लिया तत्पश्चात कामलेसी पत्नी रमेश और रामबली के पुत्र सुरेश चौहान की झोपड़ी धू – धू कर जलने लगी जिससे घर में रखा नगद रूपया ,गहना , अनाज , कपड़ा , बर्तन व कमलेसी की एक बकरी सहित सभी समान जलकर राख हो गया ।
इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दिया गया पर जबतक फायर बिग्रेड आती ग्रामिणों ने ही आग पर काबू पा लिया आग से आग से सभी परिवारो की लाखो से अधिक का नुक्सान हुवा है।सुबह गांव के समाजसेवी लालू सिंह मौके पर पहुंच कर आगजनी की जानकारी जिलाधिकारी को देकर पीड़ित परिवार को गांव के पूर्व प्रधान विनोद सिंह , ग्रामप्रधान डब्बू व कोटेदार डब्बू व डॉ. राणा सिहं आदि से आर्थिक व राशन वगैरह का सहयोग कराया ।मौके पर जिलाधिकारी ने हल्का लेखपाल सुभाष गुप्ता को भेजा पर किसी उच्चाधिकारी के मौके पर नहीं आने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।