Home न्यूज़ गगहा पुलिस बाइक व पिकप सहित गाय व बछड़े पकड़े, तस्कर फरार

गगहा पुलिस बाइक व पिकप सहित गाय व बछड़े पकड़े, तस्कर फरार

हाटाबाजार….गगहा पुलिस ने बीती रात तस्करी के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे पशु तस्करों ने पुलिस की गाड़ी आता देख पशु तस्कर जानवरों से लदी पिकप गाड़ी व बाक्सर मोटरसाइकिल छोड़कर कर फरार हो गये गगहा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानवरों से लदी पिकप गाड़ी वहीं मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बासुडीहा स्थित स्वामी विवेकानंद पुर्व माध्यमिक विद्यालय मानस पाकड़, गम्भीरपुर के परिसर में रविवार की रात करीब ढाई बजे पिकप गाड़ी नम्बर UP53 CT 9886 पर गाय व बछड़े लाद कर तस्करी करने की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 100 व पुलिस को दिया ।वहीं सूचना मिलते ही ग्रस्त पर निकले यस आई प्रधान यादव व हमराही दीपू कुंवर , महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे लेकिन चालाक तस्करों ने पुलिस को आता देख अंधेरे का फायदा उठाते हुए जानवरों से लदी पिकप वह मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़ कर भाग गए । मौके पर पहुंची गगहा पुलिस ने मोटरसाइकिल सहित जानवरों से लदी पिकप जिसमें दो गाय व दो बछड़ों को कब्जे में ले लिया।इस मामले में गगहा पुलिस ने अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व11पशु क्रुरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

Exit mobile version