गगहा: दबंग मार कर खा गए दलित का सूअर, पुलिस ने की कारवाई

447

हाटा बाजार। गगहा थाना क्षेत्र के कुसमौरा बुजुर्ग निवासी एक दलितब्यक्ति की पालतू सुअर मारकर खाने की शिकायत पर गगहा पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आरोपियों के विरुद्ध एससी.एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दिया है।
बताते चले की थानान्तर्गत कुसमौरा बुजुर्ग निवासी बाबूलाल ऊर्फ बाकुच ने थाना प्रभारी गगहा के साथ ही उच्चाधिकारियों से शिकायत कर आरोप लगाया था कि बीते 28 अगस्त को गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जीवकर निवासी भीम यादव पुत्र साहब यादव,ओमप्रकाश यादव पुत्र नेबुलाल यादव,लक्ष्मीशंकर ऊर्फ साधू यादव, छोटू व गोबिन्द यादव पुत्र सुखलाल यादव तालबड़ोही जीवकर में चरने गये पालतू सुअर को मारकर खा गये अपनी सुअर के तलाश में जीवकर गाँव पहुँचा तो पता चला उपरोक्त लोगों ने मिलकर सुअर को मारकर खा डाला यहाँ तक कि सुअर मारने का फोटोग्राफ भी एक युवक फेसबुक पर डाला था आरोपियों के घर उलाहना देने गया तो सभी एकजुट होकर हमें मारने लगे तथा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये गालियां दी।बाकुच ने घटना के दिन ही गगहा पुलिस को लिखित तहरीर दिया लेकिन उसके तहरीर पर कोई कार्यवाही नहीं हुई थक हारकर बाकुच ने उच्चाधिकारियों की शरण ली और पूरे मामले से अवगत कराते हुए शिकायती पत्र दिया जिस पर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर नीलाब्जा चौधरी ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।गगहा पुलिस ने सोमवार की देर शाम सभी आरोपियों के खिलाफ मु.अ.संख्या 0260/18 धारा147,429,323,504,506,3(1)द,3(1)ध पशु क्रूरता वधनिवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी बासगांव नितेश कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत हो गया है विवेचना की जा रही है शीघ्र ही सभी अभियुक्तों को पकड़ लिया जायेगा।

Advertisement