खोराबार इलाके में 50 वर्षीय व्यक्ति की मिली लाश By Waliullah sheikh - July 18, 2018 Facebook Twitter WhatsApp Email Print Telegram गोरखपुर। दो दिन पहले ही जिले के अलग अलग इलाकों से मिली लाश की गुत्थी अभी पुलिस सुलझा ही रही थी कि आज फिर एक लाश बरामद हुआ।खोराबार इलाके में एक 50 वर्षीय ट्रक ड्राइवर की लाश बरामद हुई हैं।पुलिस लाश को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी हैं।