खुशखबरी! अब 10th पास भी कर सकते हैं रेलवे में आवेदन, ITI की अनिार्यता खत्म

595

रेलवे भर्ती परीक्षा में आईटीआई की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब ग्रुप डी परीक्षाओं के लिए आटीआई या एनसीटी योग्यता की दरकार नहीं रहेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस फैसले की जानकारी दी है। रेल मंत्री ने एक के बाद कई ट्वीट किए हैं।

Advertisement


रेलवे के ग्रुप डी पदों के लिए अब आईटीआई की अनिवार्यता रेल मंत्रालय की ओर से खत्म कर दी गई है. अब इस पद के लिए दसवीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इस बात की जानकारी रेल मंत्री पियूष गोयल ने दी है.
बता दें कि रेल मंत्रालय नौकरी के लिए दुनिया का सबसे बड़ा भर्ती अभियान शुरू किया है. नौकरी के लिए भारतीय रेलवे ने 90,000 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. यह भर्तियां ग्रुप सी और डी लेवल की हैं. इन पदों में ट्रैक मेनटेनर, प्वॉइंट मैन, हेल्पर, गेटमैन, पोर्टर जैसे पद शामिल हैं. ग्रुप सी की सेकेंड कैटेगरी में सहायक लूप पायलट, टेक्नीशियन, क्रेन ड्राइवर, ब्लैकस्मिथ, कारपेंटर जैसे पद हैं.

रेल मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि इस पूरे विषय में सरकार से युवक-युवतियों की, जनता जनार्दन की उम्मीदें हैं। सबको समान मौका मिले, रेलवे भर्ती की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिले, इसलिए जनहित में फैसले लिए हैं। बताया कि कक्षा 10 या ITI या NCVT का प्रमाणपत्र रखने वाले सभी अभ्यर्थी अब लेवल-1 की परीक्षा के योग्य माने जायेंगे। वे वह इन पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं। एक अन्य ट्वीट में कहा कि पहले 10वीं कक्षा पास विद्यार्थी लेवल-1 परीक्षा में भाग ले सकते थे। हम इस स्थिति को पुनः स्थापित कर रहे हैं। अब इस परीक्षा के लिये 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।