खिचड़ी मेले के मद्देनजर आज रात से बंद रहेंगे ये रुट..

512

खिचड़ी मेले को लेकर आज रात से गोरखनाथ मंदिर की तरफ जाने वाले वाहन रोक दिए जाएंगे। आज रात 10:00 बजे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ एकभी वाहन नहीं जा पाएगा। खिचड़ी मेले को ध्यान में रखते हुए रूट डायवर्जन किया गया है। जो 16 जनवरी की रात 10:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

Advertisement

एसपी यातायात आदित्य प्रकाश ने बताया है कि एंबुलेंस वीआईपी और पास धारक गाड़ियों को ही छूट मिलेगी। गोरखनाथ क्षेत्र के लोगों को निवास प्रमाण पत्र लेकर वाहन पास जारी किया जा रहा है।

तैयारियां पूरी, खिचड़ी चढ़ाएगा पूरा शहर

ऐतिहासिक मकर संक्रांति खिचड़ी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है मकर संक्रांति के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधि विधान पूजा अर्चना के बाद खिचड़ी चढ़ाया जाएगा। उसके बाद आम जनमानस के लोग गोरखनाथ मंदिर में खिचड़ी चढ़ा सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक कई लाख लोग खिचड़ी के मेले में आ सकते हैं इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है।