खजनी में कल होगा विराट दंगल

618

वर्तमान समय में पुराने खेल कुश्ती के प्रति लोगों का मोह भंग होता जा रहा है लेकिन कुछ लोग इसे अभी भी जीवित करने के प्रयास में हैं। इसी प्रयास में ही का आयोजन खजनी के धाधुपर में 14 फरवरी को किया जाएगा।

Advertisement

जिसके अतिथि – अंतरास्ट्रीय पहलवान पन्नेलाल यादव , अंतरास्ट्रीय पहलवान रामाश्रय , चन्द्रविजय सिंह , ओमप्रकाश राय , जनार्दन सिंह यादव, ओमप्रकाश यादव(op),सावन सिंह , रमाकांत कोच स्पोर्ट कॉलेज, रमाशंकर अमरनाथ यादव आदि हैं।