खजनी के नए ब्लॉक प्रमुख पहुँचे योगी के दरबार

1180

खजनी के नए ब्लॉक प्रमुख विकास सिंह व सहजनवा के युवा भाजपा नेता चन्दन सिंह सीएम योगी से आशीर्वाद लेने पहुँचे। आपको बता दें कि पुराने ब्लॉक प्रमुख का तख्ता पलट कर 15 सितम्बर को खजनी ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी विकास सिंह ने 66 मतो से जीत हासिल की थी।

Advertisement

कल दौरे पर गोरखपुर पहुचे सीएम योगी आदित्यनाथ से विजयी प्रत्याशी विकास सिंह व युवा भाजपा नेता चन्दन सिंह ने गोरखनाथ मंदिर में मुलाक़ात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।।

आपको बता दे की खजनी ब्लॉक में 98 सदस्य है जिसमे से 91 पंचायत सदस्यों ने मतदान किया।।जबकि 6 मतदाता उपस्थित नही हो पाए।। जिसमे विकास सिंह को 78 मत मिले और उनके प्रतिद्वंदी कपिलमुनि यादव को 12 मत मिला था।।एक मत निरस्त हो गया था।।