कफ़ील खान ने पूछा कि ये कैसी कानून व्यवस्था कि मंदिर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर चला दिया गया मेरे भाई पर गोली…

453

गोरखपुर।

Advertisement

पिछले साल गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन कांड से चर्चा में आये डॉ कफ़ील ने आज यूपी के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने बोला कि खुद मुख्यमंत्री शहर में हैं और मंदिर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर मेरे भाई को आखिर कैसे गोली मारी जा सकती हैं,आखिर कहाँ था प्रशासन? कफील इससे इनकार कर रहे हैं कि उनके भाई को किसी जमीनी विवाद में गोली मारी गई है। वे कह रहे हैं कि गोली किसने मारी। इस पर मैं तभी कुछ बोलूंगा, जब मेरे भाई को होश आएगा, पर मेरे पूरे परिवार की जान खतरे में है। पुलिस इसे हल्के में ले रही है।इस घटना के बाद गोरखपुर में तनाव है,पुलिस और काशिफ के परिजनों में जमकर कहासुनी हो रही है। पुलिस कह रही है कि वारदात के तार पारिवारिक रंजिश से जुड़े हो सकते हैं। उधर कफील खान पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं। गोली संपत्ति विवाद में मारी गई हो या फिर इसका कोई दूसरा कारण हो, पर इस घटना से गोरखपुर पुलिस की सक्रियता पर सवाल तो खड़े हो ही गए हैं।