क्या वाकई “वाराणसी” को मिला है सर्वश्रेष्ठ सांसद !

340

वाराणसी यानी बाबा काशीनाथ की नगरी जहां बहती गंगा सबका स्वागत करती हैं और लोग भक्ति में लीन होकर घण्टो नदी किनारे बैठ शांति का आनंद लेते हैं।पर पहले वाराणसी क्या था और अब क्या हैं कितना बदलाव हुआ हैं ये देखने और सोचनी वाली बात हैं। कहते हैं ना कि अगर दिल्ली के कुर्सी पर काबिज होना है तो यूपी से होकर गुजरना पड़ता है और शायद इसीलिए मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी लोकसभा से चुनाव लड़ा था और वाराणसी की जनता ने इन्हें प्यार और वोट देकर सांसद भी बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे का आज दूसरा दिन है प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी को अपने जन्मदिन का रिटर्न गिफ्ट दिया। पीएम ने 500 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम लोग वाराणसी को उसकी पहचान के साथ आधुनिक विकास से जुड़ रहे हैं पिछले 4 साल में यहां पर काफी काम हुआ है।पहले काशी को भोले के भरोसे छोड़ दिया जाता था लेकिन अब वाराणसी को विकास की नई दिशा दी जा रही है।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि वाराणसी ने कई साल में पहली बार ऐसा सांसद देखा है जो बिना थके अपने क्षेत्र के लिए काम कर रहा है उन्होंने कहा कि पीएम ने सोमवार को बिना किसी सुरक्षा के रेलवे स्टेशन का दौरा किया गौरतलब है कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पहले प्रधानमंत्री के उत्तर प्रदेश में दरों में बढ़ोतरी हुई है। अब सवाल यह उठता है कि :

Advertisement

1-क्या वाकई 2014 में नरेंद्र मोदी के सांसद बनने के बाद वाराणसी में बदलाव हुआ है?

2-क्या वाकई काशी को एक सर्वश्रेष्ठ सांसद मिला है?

3-क्या 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता फिर से अपना सांसद नरेंद्र मोदी को चुनेगी?