Home न्यूज़ कौड़ीराम कस्बे में सिलेंडर फटने से लगी आग

कौड़ीराम कस्बे में सिलेंडर फटने से लगी आग

गोरखपुर।

प्रकाश पांडेय

बांसगांव क्षेत्र के कौड़ीराम कस्बे में लकड़ी की दुकान में सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गयी।आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ी पहुँची जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया।

आपको बताते चलें कौड़ीराम पुलिस चौकी से लगभग सौ कदम पहले बाबूलाल निषाद के मकान में सिलेंडर फटने की वजह से आग लग गई।इस घटना में शकुंतला देवी और उनका लड़का विशाल निषाद झुलस गए जिसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।

Exit mobile version