कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित भारत साइकिल नामक दुकान से चोरों ने उड़ाए 20 हज़ार रुपये..

427

गोरखपुर।

Advertisement

कोतवाली थाना क्षेत्र का मदीना मस्जिद से मूनलाइट तक का क्षेत्र चोरों और टप्पे बाजों के लिए ऐशगाह साबित हो रहा है। अभी पिछली दो टप्पेबाजी की गुत्थी सुलझ भी ना पाई थी कि रविवार को शाम 4:00 बजे के लगभग मूनलाइट होटल के नीचे स्थित भारत साइकिल के कैश काउंटर से लगभग ₹20000 नगद पर हाथ साफ कर लिया गया। घटना सीसीटीवी में कैद है।मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें की पिछली टप्पे बाजी की घटनाओं को देखते हुए यहां एक पुलिस पिकेट की तैनाती रहती है परंतु पिकेट के सिपाही रेती रोड पर स्थित एक विशेष दुकान के अंदर बैठे देखा जा सकता है जिससे चोर उचक्कों के बीच पुलिस की हनक यहाँ नज़र नही आ रही है जिसका फायदा उचक्के उठाते हैं।