कोचिंग के आड़ में चला रहे हैं स्कूल..
हाटाबाजार।
शासन का सख्त निर्देश है कि बिना मान्यता प्राप्त संचालित हो रहे विद्यालय हर हाल मे बन्द होगा। किसी भी दशा मे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय नही चलेगा और पकडे जाने पर शिक्षा विभाग द्धारा कारवाई किया जायेगा। जनपद के गगहा क्षेत्र मे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय चलाने वाले ने शिक्षा विभाग के मेहरबानी से नायाब तरीका ढूँढ लिया। कोचिंग पढाने का रजिस्टेशन करा कर बकायदे स्कूल संचालित कर रहे है। दुर्भाग्यवश ऐसे संचालित हो रहे सेंट्रो पर अभी शिक्षा विभाग के अधिकारियो की नजर नही पड़ी यह आश्चर्य जनक है। गगहा क्षेत्र मे बिना मान्यता प्राप्त विद्यालय धड़ल्ले से चल रहे है। लेकिन स्कूल संचालको ने अपना टेन्ड बदल दिया है।कोचिंग का रजिस्टेशन कराकर बकायदे अपनी शिक्षा रुपी ज्ञान की दुकान चला रहे है साथ ही अभिभावक को भ्रमित कर अपने जाल मे फंसा कर बच्चो के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बताया जा रहा है कोचिंग सेन्टर के नाम पर स्कूल चलाने वाले बच्चो का एडमिशन दूसरे विद्यालय पर करा कर अपनी शिक्षा रुपी दुकान खूब चला रहे है।