Home न्यूज़ कैराना और नूरपुर में हार के बाद बीजेपी सांसदों ने खोया आपा,एक...

कैराना और नूरपुर में हार के बाद बीजेपी सांसदों ने खोया आपा,एक दूसरे पर लगाया आरोप..

कैराना लोकसभा सीट और नूपरपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आये परिणाम के बाद बीजेपी के भीतर घमासान मचा दिया है। बीजेपी सांसद एक दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं। बिजनौर से बीजेपी सांसद भारतेंदु सिंह ने मुज्जफरनगर से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर कैराना में हार को लेकर निशाने पर लिया है।वहीं संजीव बालियान ने भी भारतेंदु सिंह के कम प्रचार करने को हार की वजह बता रहे हैं।सांसद भारतेंदु सिंह ने उत्तर प्रदेश के पंचायत मंत्री भूपेंद्र सिंह को भी हार कर लिये ज़िम्मेदार ठहराया है। दरअसल भारतेंदु सिंह और संजीव बाल्यान के बीच 36 का आंकड़ा है और ऐसे में कैराना की हार के बहाने सांसद एक दूसरे पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं।भारतेंदु सिंह ने कहा, प्रचार के लिए ऐसे नेताओं को भेजना चाहिए था जिनकों चुनाव लड़ने का अनुभव है कांता कर्दम, भूपेंद्र सिंह और संजीव बालियान को भेजा गया।उनका कहना था कि जमीनी नेता को चुनाव प्रचार के लिए भेजना चाहिए था। हालांकि राजनीतिक विशेषज्ञों का माने तो ये हार बीजेपी वोटरों के घर से निकल कर वोट ना देने की वजह से हुई हैं।

Exit mobile version