केरल में बाढ़ के बाद बुखार का कहर, 14 दिन में 43 की मौत

491

बाढ़ का प्रकोप झेल कर उभर रहे केरल के सामने नई चुनौती आकर खड़ी हो गई है. केरल में खतरनाक बीमामी रैट वायरस ने दस्तक दी है. बीमारी कितनी खतकनाक है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं अगस्त 20 से अब तक रैट फीवर के कारण 43 लोगों की जान जाने की बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक कल एक दिन में इस बीमारी ने 10 लोगों को लील लिया. केरल के कासरगोड को छोड़ अन्य 13 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है.

Advertisement

इस बीमारी के लक्षणों की बात करें तो इसमें तेज बुखार, सिरदर्द, ठंड लगना, पेट दर्द, खुजली शामिल है. जानकारी के मुकताबिक किडनी और लिवर की बीमारी से जूझ रहे लोगों को यह आसानी से निशाना बनाता है.

राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि अस बाबत सभी ज़रूरी और एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. बाढ़ के पानी के संपर्क में आने वाले लोगों से सरकार ने अपील की है कि वह ज्यादा सावधानी बरतें.

इसके साथ ही सफाई के काम में लगे लोगों से ‘डॉक्सीसाइलिन’ की खुराक लेने को कहा गया है. हालांकि सरकार ने हिदायत दते हुए खुद दवा लेने से मना किया. स्वास्थ्य केंद्रों और व सरकारी अस्पतालों में ज़रूरत से ज़्यादा दवाएं मौजूद हैं.