केजरीवाल ने फाड़ी LG की रिपोर्ट, कहा- जनतंत्र में जनता जनार्दन

481

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच छिड़ी जंग थमती नजर नहीं आ रही है। रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल ने भरे मंच पर एलजी की रिपोर्ट फाड़ दी।

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने रिपोर्ट फाड़ते हुए कहा कि जनता की मर्जी है कि इस रिपोर्ट को फाड़ दो, जनता जनार्दन है जनतंत्र में। गौरतलब है कि यह रिपोर्ट उपराज्यपाल अनिल बैजल की थी, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने से पहले पुलिस से अनुमति लेने का जिक्र था।

केजरीवाल ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि एलजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि दिल्ली में कोई भी सीसीटीवी कैमरे लगाने से पहले पुलिस से लाइसेंस लेना होगा, फिर चाहे वह अपने ही पैसे से क्यों न लगवाया गया हो। इसका मतलब पैसे चढ़ाओ और लाइसेंस ले जाओ।