ब्लॉक मुख्यालय उरुवा परिसर में किसान मेला का हुआ आयोजन
गोरखपुर:कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड उरुवा परिसर में कृषि निवेश मेला(रवी) का आज आयोजन किया गया।
फैजाबाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. नीतीश पांडेय ने कृषकों को मौसम की जानकारी, मृदा परीक्षण की संस्तुति, मिट्टी के अनुसार फसल का चयन, सिंचाई साधन की उपलब्धता के अनुसार प्रजातियों के चयन करने आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी।साथ ही गेहूं के साथ दलहन, तिलहन, सब्जी की खेती, बागवानी, पशु पालन, मत्स्य पालन, मुर्गी पालन के बारे में बताते हुए कहा कि इससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी।फसल वैज्ञानिक डॉ. एसके सिंह ने कृषि में यंत्रों का योगदान, लाइन से बुआई, सीड ड्रिल जीरो ट्रिल से बुआई करने के बारे में बताते हुए कहा कि इससे खाद-बीज कम लगेगा व उत्पादन बढ़ेगा।
उन्होंने बताया कि रवि के फसल की खेत की तैयारी करते समय पहले खेत की गहरी जुताई करें फिर रोटावेटर से जुटे और बुआई करने के बाद समय से सिंचाई भी कर दें।यदि 18 से 25 दिन के भीतर सिंचाई करेंगे तो फसल का उत्पादन बढ़ेगा।
संजय पटेल ने जैविक खेती, सनई, ढैंचा की बुआई व वर्मी कंपोस्ट, गोबर की खाद के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।अपर जिला कृषि अधिकारी जेपी राय ने सरकार द्वारा खेती पर दिए जाने वाले अनुदान के साथ ही फसल सुरक्षा की जानकारी दी।
इस दौरान एडीओ कृषि सिद्धनाथ शुक्ल, भाजपा मंडल उरुवा के अध्यक्ष अमित चंद पांडेय, वेद प्रकाश सिंह, नीरज दुबे, अमलेंदु पांडेय, इंद्रसेन यादव, छोटेलाल, प्रेम शंकर, रामनारायण, गिरिजेश यादव, सेत उपाध्याय, महेंद्र दुबे, गोली यादव आदि मौजूद रहे।