कुछ इस तरह रहेगी लोकसभा उपचुनाव के नामांकन के दौरान यातायात व्यवस्था।

1489

गोरखपुर। संसदीय क्षेत्र गोरखपुर के उप निर्वाचन-2018 के नामांकन हेतु दिनांक 13 फरवरी 2018 से 20-02-2018 तक समय सुबह 09:00 बजे से 15:00 बजे तक कलेक्ट्रेट कचहरी की तरफ निम्न प्रकार से वाहनों का डायवर्जन रहेगी।

Advertisement

1– टाउन हॉल तिराहा से कचहरी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन तमकुही तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
3– तमकुही तिराहा से कचहरी चौराहा की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वह वाहन हरिओम नगर, अम्बेडकर चौराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
3- कचहरी चौराहा से शास्त्री चौराहा की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कचहरी चौराहा से बाये तमकुही एवं दाएं टाउन हॉल होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

“यातायात पुलिस के द्वारा रुट जारी किया जा रहा है उसका सख्ती से पालन कराया जाएगा यातायात व्यवस्था बिगाड़ने वाले पर पुलिस सख्त करवाई करेगी”
प्रवीण कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात