किसानों के खेतों की रखवाली करेंगी सनी लियोनी
ज्यादातर किसान अपनी फसल को बचाने के लिए कीटनाशक और फेन्सिंग जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आंध्र प्रदेश से एक अलग ही मामला सामने आया है। यहां एक किसान ने अपनी फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए खेत में बिकिनी पहने सनी लियोनी के पोस्टर लगा दिये हैं। ये अजीबोगरीब मामला प्रदेश के नेल्लोर जिले के बांदाकिंदिपल्ली गांव का है। सनी लियोनी के पोस्टर से अपनी फसल को बचाने का दावा करने वाले किसान का नाम ए.चेंचू रेड्डी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड्डी ने बताया कि फसल को बुरी नजर से बचाने के लिए कई टोटके आजमाए, लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिल रहा था। कुछ समय पहले मेरे दोस्त ने सनी लियोनी के पोस्टर लगाने की सलाह दी। जिसके बाद से फसल अच्छी हुई है। फसल को बर्बाद होने से बचाने के लिए ए.चेंचू रेड्डी ने एक नहीं बल्कि सनी लियोनी की बिकिनी वाली दो फोटो खेत में लगाई हैं। इस पोस्टर पर तेलुगू में लिखा है, ‘मुझसे जलना मत’।
किसान ए.चेंचू रेड्डी ने मीडिया को बताया कि गांव के पास सड़क के किनारे उनकी करीब 10 एकड़ जमीन है। कई सालों से वे वहां खेती-किसानी कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। रेड्डी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से उनकी फसल अच्छी नहीं हो रही थी। रेड्डी ने कहा कि मैंने कई टोने-टोटके किए, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। इसलिए रेड्डी ने अपने एक दोस्त के कहने पर सनी लियोनी की फोटो लगाने का फैसला कर लिया। रेड्डी ने ये भी कहा कि, ’सनी लियोनी को लोग पंसद करते हैं। ऐसे में लोग फसलों को नहीं बल्कि सनी लियोनी को देखेंगे। इससे मेरी फसलें बुरी नजरों से बच जाएंगी। इस बार फसलें अच्छी हुई हैं।’