कानपुर में मददगार ही लगे मदद की गुहार लगाने..

527

कानपुर।

Advertisement

कानपुर में मददगार ही लगे मदद मांगने असल मे मुसीबत में फंसे लोगों की मदद करने के लिए बनी डायल 100 खुद मुसीबत में फंस गई। आलम यह था कि पेट्रोलिंग कर रही डायल 100 की गाड़ी भी बारिश के पानी में जलमग्न हो गई। गाड़ी में सवार तीन पुलिसकर्मियों ने जीप पर चढ़कर अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची जेसीबी मशीन की मदद से पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला गया।मामला थाना बिल्हौर कोतवाली के मकनपुर स्थित रेलवे अंडरपास का है। जहां पेट्रोलिंग पर जा रही डायल 100 की गाड़ी तालाब बन चुकी सड़क में फंस गई। इतना ही नहीं जब बारिश का पानी गाड़ी के अंदर घुस गया तो आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी गाड़ी की छत पर चढ़ गए। रेलवे का बना अंडर पास पूरी तरह से पानी से सराबोर हो गया।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से डायल 100 की गाड़ी को बाहर निकाला। सभी पुलिसकर्मी भी सुरक्षित हैं। महानगर में हो रही इस बारिश ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।