कांग्रेस नेता कौशल त्रिपाठी ने कहा,बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बाट रही हैं…

504

हाल ही में कैराना और नूरपुर उपचुनाव के परिणाम के बाद उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में सियासत गर्म है। अभी 2 महीने पहले हुए फूलपुर और गोरखपुर उपचुनाव के परिणाम से BJP बाहर नहीं निकल पाई थी कि अब नूरपुर और कैराना में हार का सामना बीजेपी को करना पड़ा है।

Advertisement

कैराना और नूरपुर में हुए चुनाव में विपक्ष की जीत पर जहा विपक्ष काफी उत्साहित है और पूरे देश में विपक्ष बीजेपी के खिलाफ एक जुट हो रहा है तो वही बीजेपी के माथे पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती है ।

गोरखपुर लाइव से बातचीत में युथ कांग्रेस के सचिव कौशल त्रिपाठी ने बताया की पुरे देश के में महंगाई चरम है किसानों को उनके फसल के उचित दाम के बदले लाठी मिल रहा है। शिक्षा मित्रों के साथ प्रदेश में ज्यादती हो रही है और भारतीय जनता पार्टी कुछ नहीं कर रही है बजाए सिर्फ झूठ के और धीरे धीरे पब्लिक सब समझने लगी है।

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि की बीजेपी धर्म के नाम पर देश को बाटना चाहती है और कांग्रेस पार्टी हमेशा जोड़ने का काम करती है इसलिए लोग कांग्रेस के तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे है ।