Home न्यूज़ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे ढंग से किया मोदी सरकार के खिलाफ विरोध...

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे ढंग से किया मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

गोरखपुर।

लगातार बढ़ रहे महंगाई के विरोध में आज गोरखपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।गोरखपुर जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर सैयद जमाल के निर्देश पर जिला महासचिव अनवर हुसैन,उपाध्यक्ष ई०यस यस पांडेय के नेतृत्व में मोदी सरकार द्वारा उद्योगपतियों को फायदा पहुचाने,लगातार बढ़ रहे पेट्रोल,डीजल के दामों,बेरोजगारी,किसानों की हो रही मौतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ अनूठे ढ़ंग से विरोध प्रदर्शन किया। मुंशी प्रेम चंद्र पार्क में कांग्रेसियो ने पोस्टर जारी किया,जिसमें प्रधानमंत्री उद्योगपतियों के साथ कौन कौन बनेगा महा करोड़पती गेम खेल रहें हैं।

जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की बैंको से अपने उद्योगपति मित्रो को लोन दिला रहें हैं जिससे बैंको की हालत पतली हो गई है।देश नौजवान,किसान मर रहें हैं और मोदी जी विदेश धूम रहें हैं।यूपी काँग्रेस प्रवक्ता डा०सुरहीता करीम ने कहा कि पेट्रोल,डीजल,रसोई गैस की बढ़ती दाम और महगांई से आम जनता का बुरा हाल है।जनता खाने खाने के लिए तरस रही है और मोदी जी 10 लाख का सूट पहन कर विदेश धूम रहें हैं।देश में महगांई की वजह से हाहाकार मचा हुआ है जिसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं।

Exit mobile version