कश्मीर में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया,एक बी.टेक का छात्र भी था आतंकियों में शामिल

526

जम्मू कश्मीर के सोपोर में सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है।मारे आतंकियों में बीटेक छात्र खुर्शीद अहमद मलिक भी शामिल है जो जिसने कुछ दिन पहले आतंक का रास्ता अपना लिया था।वहीं, दूसरा आतंकी सोपोर का रहने वाला था।खुर्शीद कुछ दिन पहले अपने घर से गायब हो गया था।जिसके बाद उसके परिवार के लोगों को सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई कि उसने आतंकी संगठन का दामन थाम लिया है।इसके बाद उसकी मां और बहन ने एक वीडियो द्वारा उससे आतंक की राह छोड़ घर वापसी की गुहार लगाई थी। लेकिन वह वहीं लौटा और आतंकी बनने के महज 48 घंटे के अंदर मारा गया।

Advertisement