Home न्यूज़ कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी नेता के घर किया हमला

कश्मीर में आतंकियों ने बीजेपी नेता के घर किया हमला

कश्‍मीर के पुल्‍वामा जिले के खानमोह में बीजेपी नेता पर आतंकी हमले की सूचना मिल रही है।इस हमले में बीजेपी नेता घायल हो गए।काफिले पर छुपकर किए गए आतंकी हमले में उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है।जहां पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार कश्‍मीर में बीजेपी के नेता अनवर खान पर आतंकी हमले की सूचना है. बताया जाता है कि अनवर खान अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ कहीं जा रहे थे, उसी समय पुल्‍वामा जिले के खानमोह के पास उनके काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दिया।हस हमले में अनवर खान तो बाल-बाल बच गए लेकिन उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को गंभीर चोटें आ गईं।घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है।पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और आतंकियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Exit mobile version