कल से शुरू होगा गोरखपुर महोत्सव, प्रशासन ने किये कई रूटों में बदलाव..
कल से गोरखपुर में आज से शुरू हो रहा है, जिसको देखते हुए आज प्रशासन ने कल यानी 11 तारीख से 13 तारीख तक कई रूटों का डायवर्जन किया है।
डायवर्जन रुट:
1- लखनऊ/बस्ती की तरफ से आने वाले रोडवेज बसें पैडलेगंजसे मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुये रोडवेज बस डिपो तक आयेगे ।
2- देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसे देवरिया बाइपास से अमर उजाला से पैडलेगंज से मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुये रोडवेज बस डिपो तक आयेगे ।
3- छात्र संघ भवन चैराहे से चार पहिया/तीन पहिया (कामर्शियल) वाहन विश्वविद्यालय की ओर नही आयेगे, वे वाहन अम्बेडकर चैराहा कैण्ट चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
4- आयकर/आरटी0ओ की तरफ से चार पहिया/तीन पहिया (कामर्शियल ) वाहन विश्वविद्यालय की ओर नही जायेगे, वे वाहन हरिओम नगर तिराहा/सिटी माल तिराहा होकर अपने गन्त्व्य की ओर जायेगे।
5- सी0एस0 चैराहा से विश्वविद्यालय की तरफ सभी प्रकार के कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन सिटी माल/मोहद्दीपुर/आर0टी0ओ0 तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।