कल से शुरू होगा गोरखपुर महोत्सव, प्रशासन ने किये कई रूटों में बदलाव..

684

कल से गोरखपुर में आज से शुरू हो रहा है, जिसको देखते हुए आज प्रशासन ने कल यानी 11 तारीख से 13 तारीख तक कई रूटों का डायवर्जन किया है।

Advertisement

डायवर्जन रुट:

1- लखनऊ/बस्ती की तरफ से आने वाले रोडवेज बसें पैडलेगंजसे मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुये रोडवेज बस डिपो तक आयेगे ।
2- देवरिया की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसे देवरिया बाइपास से अमर उजाला से पैडलेगंज से मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चैराहा होते हुये रोडवेज बस डिपो तक आयेगे ।
3- छात्र संघ भवन चैराहे से चार पहिया/तीन पहिया (कामर्शियल) वाहन विश्वविद्यालय की ओर नही आयेगे, वे वाहन अम्बेडकर चैराहा कैण्ट चैराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।
4- आयकर/आरटी0ओ की तरफ से चार पहिया/तीन पहिया (कामर्शियल ) वाहन विश्वविद्यालय की ओर नही जायेगे, वे वाहन हरिओम नगर तिराहा/सिटी माल तिराहा होकर अपने गन्त्व्य की ओर जायेगे।
5- सी0एस0 चैराहा से विश्वविद्यालय की तरफ सभी प्रकार के कामर्शियल वाहन प्रतिबन्धित रहेगे, वे वाहन सिटी माल/मोहद्दीपुर/आर0टी0ओ0 तिराहा होकर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

विश्वविद्यालय मे प्रवेश एवं निकास द्वार:

1-विश्वविद्यालय मेन गेट से महोत्सव मे आने वाले सभी प्रकार के वाहनों (बसो को छोड़कर) को प्रवेश दिया जायेगा एवं अधिकारियों, महोत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों एवं ड्यूटी मे लगे कर्मचारियों के वाहन को प्रवेश दिया जायेगा।
2-प्राचीन इतिहास गेट से सभी प्रकार के वाहनो का निकास होगा।
3- कन्वेशन हाॅल गेट (निकट दीक्षा भवन) इस गेट से वीवीआईपी एवं बच्चो को लेकर आने वाले बसो का प्रवेश होगा।

क्रीड़ा संकुल के मैदान में प्रवेशः-

1- पूर्वी प्रवेश द्वार-इस द्वार से मा0 राज्यपाल जी एवं मा0मुख्यंमत्री जी की फ्लीट एवं महोत्सव में भाग ले रहे कलाकारो का प्रवेश होगा।
2- पश्चिमी प्रवेश द्वारः-इस द्वार से सामन्यजनो का प्रवेश होगा।
3- उत्तरी प्रवेश द्वार गेट नं0-1 इस द्वार से विशिष्टजनो का प्रवेश होगा।
4- उत्तरी प्रवेश द्वार गेट नं0-02 इस द्वार से अति विशिष्टजनो का प्रवेश होगा।

पार्किंगः-

1- मा0 राज्यपाल जी एवं मा0मुख्यंमत्री जी की फ्लीट के वाहन मंच के पीछे पार्क होगे।
2-महोत्सव मे आने वाले अति विशिष्ट/विशिष्टजनो के वाहन क्रीड़ा संकुल मैदान के बााहर उतर तरफ खाली भूमि पर होगा।
3-महोत्सव में आने वाले सामान्यजनो के चार पहिया वाहन एवं स्टालवालों के मालवाहक वाहन विश्वविद्यालय के मिनी स्टेडियम में पार्क होगे।
4-महोत्सव में आने वाले नागरिकों के दो पहिया वाहन विश्वविद्यालय मेन गेट के बाये साइकिल स्टैण्ड में पार्क होगे।
5- महोत्सव में स्कूली बच्चो को लेकर आने वाली बसें कन्वेशन हाल गेट से प्रवेश कर दाहिने मुड़कर मूल्यांकन भवन के सामने खाली मैदान में पार्क होगें