कल मतगणना के दौरान डाइवर्ट रहँगे गोरखपुर के कई रूट

549

गोरखपुर।

Advertisement

दिनांक 14 मार्च 2018 को गोरखपुर लोकसभा उप निर्वाचन -2018 के मतगणना होने के अवसर पर यातायात व्यवस्था हेतु पार्किंग एवं डायवर्जन निम्न प्रकार से होगा।

पार्किंग

1-मतगणना में आने वाले एजेंट व कर्मचारीगण के वाहनों के पार्किंग कीड़ा संकुल का मैदान ।

2-अधिकारी गणों के वाहन की पार्किंग विश्वविद्यालय हेलीपैड का मैदान।

डायवर्जन

1- मतगणना ड्यूटी में लगे एजेंट एवं कर्मचारीगण के वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन CS चौराहा से छात्र संघ भवन चौराहा की तरफ़ प्रतिबंधित रहेंगे, वे वाहन CS चौराहा से सिटी माल रोडवेज होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

2- छात्र संघ भवन चौराहा से विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे वे वाहन अंबेडकर चौराहा कैंट चौराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

3- आयकर भवन तिराहा/ आरटीओ कार्यालय तिराहा से विश्वविद्यालय मेन गेट की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे, वे वाहन हरिओम नगर, आरटीओ ट्रांसफार्मर तिराहा होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।