कर्नाटक चुनाव:-बीजेपी ने जारी किया अपना घोषणापत्र

533

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज घोषणा पत्र जारी कर दिया हैं जिसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी के मैनिफेस्टो को “जुमलफेस्टो” करार दिया है।आपको बता दे कि कांग्रेस ने पहले ही अपना मेनिफेस्टो जारी कर रखा है।मेनिफेस्टो जारी करते वक्त

Advertisement
मौके पर बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा, जगदीश शेट्टार, मुरलीधर राव समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) में कई लोकलुभावन वायदे किये गये हैं. किसान की बदहाली की वजह से आलोचनाओं का सामना कर रही पार्टी ने ‘कर्जमाफी’ का ऐलान किया है. साथ ही उत्तर प्रदेश की तरह कर्नाटक में भी गौवध रोकने के लिए कानून सख्त किये जाने की वायदे किये हैं.

आइये आपको बताते हैं कि क्या है बीजेपी के मेनिफेस्टो में-

1-किसान हित

बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार बनने पर सिंचाई परियोजनाओं के मद में डेढ़ लाख करोड़ रुपये आवंटित करने की बात कही है. पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रीयकृत व सहकारी बैंकों से लिये गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण माफ करेगी.

2-लड़कियों को शादी में सोना
बीपीएल श्रेणी की लड़कियों की शादी के समय 25,000 रुपये और तीन ग्राम सोना देने का वादा किया गया है. ‘स्त्री सुविधा स्कीम’ के तहत बीपीएल परिवारों की महिलाओं और छात्राओं को मुफ्त में सेनैटिरी नैपकिन दिया जाएगा.

3-महिला सशक्तिकरण
बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि महिला अधिकारियों की अगुवाई में विशेष जांच टीम का गठन किया जाएगा जिसमें 1 हजार महिला पुलिस को भर्ती किया जाएगा जो महिलाओं से संबंधित लंबित मामलों को निबटाएगी.

4-फ्री मोबाइल
बीजेपी ने बीपीएल परिवार की सभी महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस ने 18 से 23 साल की उम्र के कॉलेज जाने वाले छात्रों को मुफ्त में मोबाइल फोन देने का वादा किया है. कांग्रेस ने कहा कि हर कॉलेज और यूनिवर्सिटी को इंटरनेट से जोड़ा जाएगा और उच्चशिक्षा के सभी कक्षाओं को स्मार्ट क्लासरूम बनाया जाएगा. खेल और योग को स्कूल पाठ्यक्रम में अनिवार्य किया जाएगा.बीजेपी ने कहा है कि बंगलुरु को गार्बेज-मुक्त किया जाएगा.

5-रोजगार
बीजेपी ने कहा है कि राज्य में डेयरी को बढ़ावा देने के लिए 100 करोड़ रुपये का एक फंड बनाया जाएगा. इस योजना में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. वहीं सत्तारूढ़ कांग्रेस ने वादा किया है कि हर साल 15 से 20 लाख रोजगार देगी.

बीजेपी ने घोषणापत्र में ‘अन्नपूर्णा कैंटीन’ शुरू करने की बात कही है. साथ ही पार्टी ने कहा है कि गायों की सुरक्षा से जुड़े ‘गो सेवा आयोग’ को भी पुनर्जीवित करेगी. कर्नाटक बीजेपी के प्रमुख येदियुरप्पा द्वारा जारी घोषणापत्र में कहा गया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो वह कांग्रेस शासन में राज्य की आर्थिक स्थिति के बारे में ‘श्वेत पत्र’ लाएगी. राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 12 मई को चुनाव होंगे. मतों की गिनती 15 को होगी।