करतारपुर कॉरिडोर में गोरखपुर के लाल ने बिखेरा अपना जलवा
प्रकाशिनि मणि त्रिपाठी गोरखपुर: करतारपुर कॉरिडोर में इन दिनों गोरखपुर के कलाकार पवन भट्ट ने अपना जलवा बिखेर दिया है। कॉरिडोर में सजाई गई पंजाबी लोक कला और योद्धाओं की प्रतिमाओं को पवन ने ही तैयार किया है। कॉरिडोर में अब तक उनकी बनाई महाराणा रणजीत सिंह, जसा सिंह अहलुवालिया, हरी सिंह नलवा, बाबा बघेल सिंह की प्रतिमाएं सज चुकी हैं। अब वह अशोक की लाट तैयार करने में जुटे
सहजनवां के पुंडा गांव के रहने वाले पवन को कॉरिडोर सजाने की जिम्मेदारी महज एक माह पहले मिली। चुनौती कठिन थी लेकिन मामला देश से जुड़ा था, इसलिए उन्होंने जज्बे के साथ स्वीकार किया। अधिकतर कार्य तस समय से पहले ही पूरे कर दिए। पवन ने बताया कि प्रतिमाओं का निर्माण मेटल और पॉलीमर से किया है।
महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा 14 फीट ऊंची है, जबकि अन्य योद्धाओं और पंजाबी लोक कला से जुड़ी प्रतिमाएं 10-10 फीट की हैं। इसके अलावा कॉरिडोर में कुल पांच अशोक की लाट लगाई जानी हैं। तीन फीट ऊंचाई वाली चार लाट भारत-पाकिस्तान सीमा पर लगनी है जबकि एक सात फीट की लाट कॉरिडोर में स्थापित की जाएगी
कॉरिडोर तक यूं पहुंचा पवन का सफर