दक्षिण भारत के सुपरस्टार कमल हासन ने बुधवार को अपनी पार्टी लॉन्च कर दी। साथ ही इन्होंने अपनी पार्टी के झंडे का अनावरण भी किया है। इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौजूद रहे। लॉन्च के दौरान हासन ने बताया कि ‘मेरी नई पार्टी का नाम ‘मक्कल नीति मय्यम’ है। और मैं भाषण देने की बजाय जनता से सुझावों की मांग करूंगा। पार्टी शुरू करने से पहले अभिनेता कमल हासन रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के आवास पर गए और उनके परिवार के सदस्यों से बातचीत की।