कनाडा के प्रधानमंत्री ने मथुरा वन्यजीव अभयारण्य का दौरा किया

754

मथुरा/लखनऊ| कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मथुरा वन्यजीव एसओएस हाथी अभयारण्य एवं देखरेख केंद्र का दौरा कर इसके संस्थापकों एवं कर्मचारियों से बातचीत की। वन्यजीव अभयारण्य की टीम ने ट्रूडो से एशियाई हाथियों की दुर्दशा को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत के बारे में चर्चा की।
इस दौरान ट्रूडो की पत्नी और उनके तीनों बच्चों भी थे।
मथुरा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट एस.आर.मिश्रा और एसएसपी पुलिस स्वप्निल ने ट्रूडो और इस अभयारण्य के संस्थापकों कार्तिक सत्यनारायण और गीता शेषमणि का स्वागत किया।

Advertisement