ओलंपिक में स्वर्ण जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़ों रुपए देगी उत्तर प्रदेश सरकार
अब खिलाड़ियों को किल्लत की जिंदगी नहीं जीनी पड़ेगी। उत्तर प्रदेश सरकार ने खिलाड़ियों के लिए एक सराहनीय काम करने का फ़ैसला लिया हैं। हरियाणा के तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी अपने प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए खजाना खोल दिया है अब योगी सरकार ने भी प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रही है। एक कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा 2 अक्टूबर को ओलंपिक और एशियन गेम्स में भाग लेने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा। प्रदेश सरकार की तरफ से ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को भरपूर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।इसके तहत ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने वाले को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को बतौर पुरस्कार में 2 करोड़ दिए जाएंगे। आपको बताते चलें कि हरियाणा के बाद खिलाड़ियों के लिए ऐसे अहम कदम उठाने वाला उत्तर प्रदेश दूसरा राज्य हैं। खेल मंत्री चेतन चौहान ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने की नीति पर अमल करते हुए कहा कि किसी भी खिलाड़ियों को रोजी रोटी के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी।इसके लिए सरकार ने 11 विभागों में खिलाड़ियों के लिए नौकरियों का पिटारा भी खोल दिया है इसमें योग्यता अनुसार मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों को नियुक्त किया जाएगा।