ऑस्कर 2018 : ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को बेस्ट फिल्म सहित सबसे ज्यादा पुरस्कार

528

फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा हो चुकी है. इस बार निर्देशक गुइलर्मो डेल टोरो की फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला है. उन्हें बेस्ट डायरेक्टर का भी पुरस्कार मिला है. इसके अलावा यह फिल्म बेस्ट ओरिजनल स्कोर और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन पुरस्कार भी जीतने में सफल रही है. अंतर-प्रजातीय प्रेम संबंधों की फंतासी पर आधारित इस फिल्म को 13 श्रेणियों में नामित किया गया था.

Advertisement

फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ को निर्देशक गुइलर्मो डेल टोरो का सर्वश्रेष्ठ काम बताया जा रहा है. अपने पुरस्कार को युवा फिल्म निर्माताओं को समर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि फंतासी दुनिया को सच्ची कहानियां सुनाने का अच्छा जरिया हो सकती है. इससे पहले 2007 में गुइलर्मो डेल टोरो की फिल्म ‘पैन्स लबीरिंथ’ को तीन ऑस्कर अवॉर्ड मिले थे, जिसमें उन्होंने जादुई यथार्थवाद का इस्तेमाल किया था.

90वें अकैडमी अवॉर्ड्स में फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के बाद क्रिस्टोफर नोलंस की फिल्म ‘डनकिर्क’ को सबसे ज्यादा तीन पुरस्कार मिले हैं. ये तीनों पुरस्कार तकनीकी श्रेणी के हैं. फिल्म ‘डॉर्केस्ट आर’ के लिए गैरी ओल्डमैन को बेस्ट एक्टर और फिल्म ‘थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड इबिंग, मिसौरी’ के लिए फ्रांसेस मैकडोरमंड को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है. वहीं, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटेगरी में 14 बार नामित होने चुके रोजर डीकिंस इस बार फिल्म ‘ब्लेड रनर 2049’ के लिए पहला ऑस्कर जीतने में सफल रहे.