एसएसपी दफ़्तर पर महिला ने की आत्मदाह की कोशिश,पुलिस ने पहुँचाया थाने

476

गोरखपुर।

Advertisement

आज सुबह गोरखपुर में एसएसपी कार्यालय पर एक महिला पहुँची और आत्मदाह करने की कोशिश करने लगी तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को पकड़ लिया।असल में कैम्पियरगंज के धानी बाजार के खानापार गांव की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके बेटे रामकुमार अग्रहरी की हत्या की गई है,लेकिन पुलिस इसे सडक़ हादसा बता रही है। लालमति का कहना था कि रामकुमार की हत्या अमन गुप्ता पुत्र प्रेमचंद गुप्ता आदि ने मिलकर की और हत्या के बाद लाश सडक़ किनारे फेंक दी गई। मामले में कैम्पियरगंज पुलिस को सब कुछ बताया गया, लेकिन पुलिस कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। पुलिस हत्या से इंकार कर रही है और पूरी घटना को सडक़ दुर्घटना बताकर अपना पल्ला झांड रही है। जिससे वह बेहद दुखी है। उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही। वह कैम्पियरंगज पुलिस के पास कई बार जा चुकी है। लालमति ने कहा कि वह कैम्पियरंगज पुलिस की कार्यप्रणाली से वो बेहद दुखी है जिसके कारण आत्मदाह के अलावा उसको कोई दूसरा रास्ता नहीं सूझ रहा।महिला थाने की डॉ. शालिनी सिंह ने लालमति को पकड़ लिया और महिला थाने ले गईं।