‘एवेंजर्स एंड गेम’को मूवी ऑफ़ द ईयर का ख़िताब

439

अप्रैल में रिलीज हुई ‘एवेंजर्स एंडगेम’ बेस्ट मूवी ऑफ दईयर बन गई है। बीते रविवार को सेंटा मोनिका में आयोजित पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड्स में फिल्म को सम्मानित किया गया। वहीं फिल्म में आयरन मैन का किरदान निभाने वाले रॉबर्ट डाउनी जूनियर को मेल मूवी स्टार अवार्ड से नवाजा गया है। इसके अलावा फिल्म को बेस्ट एक्शन मूवी अवॉर्ड भी मिला।

Advertisement

जो रूसो निर्देशित मार्वल स्टू़डियोज कीफिल्म ‘एवेंजर्स एंडगेम’ को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड 2019 में बेस्ट फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। हालांकि इससे पहले भी फिल्म एमटीवी अवॉर्ड फॉर बेस्ट मूवी जैसे कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है।

हॉटस्टार यूजर जल्द कर सकेंगे स्ट्रीमिंग

भारत में 351 करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली यह एक्शन फिल्म बुधवार यानी 13 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है। हॉटस्टार के प्रीमियम यूजर इस मुवी को ऑनलाइन स्ट्रीम कर सकेंगे। खास बात है कि दुनियाभर में करीब 19 हजार करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली ‘एवेंजर्स एंडगेम’ हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।