एमपी पी.जी. कालेज, जंगल धूसड़ में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होता है साप्ताहिक स्वच्छता श्रमदान
गोरखपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान एक सकरात्मक सोच के साथ शुरू की गयी थी, जिसको लेकर सभी क्रियाशील दिख रहे हैं,चाहे वह कोई सरकारी दफ्तर, स्कूल हो या फिर कॉलेज़ सभी स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत को मूर्त रूप देने के लिए प्रयत्नशील है।
इसी सिलसिले में हम बात कर रहे हैं गोरखपुर के महाराणा प्रताप पी.जी. कालेज, जंगल धूसड़ की जहाँ प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाले साप्ताहिक स्वैच्छिक श्रमदान में एक घण्टी लगते ही शिक्षक, विद्यार्थी, प्राचार्य अपनी-अपनी टोली के साथ कूदाल, टोकरी झाडू, वाईपर, पाईप, बाल्टी, मग लेकर अपने-अपने निर्धारित क्षेत्र में श्रमदान करने निकल पड़ते हैं।