Home उत्तर प्रदेश UP बोर्ड: एग्जाम हाल में लगा है कैमरा, घर पर लिखी जा...

UP बोर्ड: एग्जाम हाल में लगा है कैमरा, घर पर लिखी जा रहीं कॉपी

प्रेदश सरकार इस बार पूरे मूड में है कि बोर्ड एग्जाम में नकल नही होने देगी। लेकिन शिक्षा माफिया हैं कि मानने का नाम नही ले रहे। प्रशासन के लाख सतर्कता के बावजूद नकल माफिया अपने मंसूबो में कामयब हो रहें हैं।

ऐसा ही मामला सामने आया है बलिया के रसड़ा में जहाँ बालेश्वर इंटर कॉलेज में एसटीएफ की छापेमारी में हाईस्कूल गणित का पेपर स्कूल प्रबंधक के घर में सॉल्वरों के जरिए हल करवाया जा रहा था।

एसटीएफ 4 सॉल्वर, स्कूल प्रिंसिपल और मैनेजर के भाई को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। मौके से 14 लिखी हुई कॉपियां बरामद हुयी है जब की 19 खाली कॉपी भी एसटीएफ ने जब्त किया है।

Exit mobile version