एक तरफा प्यार में आशिक ने लड़की को कुएं में फेंक खुद भी कूदा
खजनी।
Advertisement
आशिकी कब किसको कहां हो जाए यह नहीं कहा जा सकता लेकिन अगर आशिकी एक तरफा हो तो इसे पागलपन कहते हैं। ऐसा ही एक वाकया गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां एक सिरफ़िरे आशिक़ ने लड़की को कुआं में धकेल खुद भी कुएं में छलांग लगा दी।आशिक़ ने पहले लड़की की माँ को मारा पीटा फिर ऐसी घटना को अंजाम दिया।पूरा मामला खजनी थाना क्षेत्र के रामपुर पांडेय टोला खरहरी के देर रात की घटना हैं।खजनी पुलिस व ग्राम प्रधान के सक्रियता से दोनों की बची जान।खजनी इंस्पेक्टर मनोज राय ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए 307 में FIR दर्ज कर आरोपी को जेल में बंद कर दिया।