उ.प्र. राज्य संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा आज गोरखपुर में सुव्यवस्थित ढंग से हुआ संपन्न
गोरखपुर।
Advertisement
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए गोरखपुर में 40 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।गोरखपुर में परीक्षा के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रो जितेंद्र मिश्र ने बताया कि गोरखपुर में कुल 19798 अभ्यर्थी पंजीकृत थे।प्रो.मिश्र ने बताया कि दो पालियों में संपन्न प्रवेश परीक्षा के प्रातः सत्र में कुल 17935 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1863 अनुपस्थित रहे जबकि सायं सत्र की परीक्षा में कुल 17967 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 1831 अनुपस्थित रहे ।उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा चाक चौबंद और सुव्यवस्थित रुप से संपन्न हुई।उन्होंने इस परीक्षा के संचालन से जुड़े सभी शिक्षकों कर्मचारियों एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के समन्वित प्रयास से ही यह प्रतिष्ठित परीक्षा सकुशल संपन्न हो सकी।