उरी जैसा एक और आतंकी हमला, IED ब्लास्ट में 12 जवान शहीद

599

जम्मू-कश्मीर में सेना पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक IED ब्लास्ट में सेना के 12 जवान शहीद हो गए हैं। ये हमला पुलवामा में हुआ है। जानकारी के मुताबिक हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली ह। माना जा रहा है कि उरी हमले के बाद ये बड़ा हमला है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के बाद आतंकियों ने सेना पर फायरिंग भी की.

Advertisement

सीआरपीएफ का काफिल जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और श्रीनगर हाइवे के समीप यह हमला हुआ। घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके बाद सेना ने पूरे इसके साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।

खबरों की मानें तो आतंकी सीआरपीएफ की आवाजाही पर नजर बनाए हुए थे। आईईडी हाइवे पर खड़ी कार में रखी गई थी। सीआरपीएफ का काफिला दर्जनभर से ज्यादा गाड़ियों का था जिसमें सैकड़ों जवान सवार थे।